मंसूरपुर। देर रात्रि मुठभेड़ के बाद थाना पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले दो बदमाशों को पकड़ लिया, जिनके पास से एक गाड़ी, तमंचा, कारतूस तथा चाकू बरामद किया गया है। इससे पहले भी दोनों बदमाश कई बार जेल जा चुके हैं और इन पर कई मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह दिल्ली से वाहन चोरी कर मुजफ्फरनगर में कम दामों में बेच देते हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया है।
थानाध्यक्ष मनोज कुमार चाहल सोमवार देर रात्रि उपनिरीक्षक ओमप्रकाश सिंह व उपनिरीक्षक योगेंद्र सिंह पंवार आदि पुलिस टीम के साथ शाहपुर तिराहे पर चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने एक सेंट्रो कार को रुकने का इशारा किया, तो सेंट्रो में बैठे संदिग्धों ने कार को रोकने के बजाए पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। मगर पुलिस ने पीछा कर तालिब पुत्र मुस्तकीम निवासी पट्टी पीरबख्श ग्राम सौरम थाना शाहपुर व नरेंद्र पुत्र रणवीर सिंह निवासी मौहल्ला जगत कॉलोनी कस्बा व थाना खतौली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों बदमाशों के कब्जे से चोरी की सेंट्रो कार, एक तमंचा, कारतूस तथा चाकू बरामद किया है।