मुजफ्फरनगर: तितावी में भट्टा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या...पुलिस में मचा हडकम्प
मुजफ्फरनगर। तितावी थाना क्षेत्र के गांव बुढीना कलां स्थित भट्टे से वापस अपने गांव बाईक पर सवार होकर लौट रहे भट्टा व्यवसायी की आज देर रात्रि में बदमाशों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। भट्टा व्यवसायी की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस में हडकम्प मच गया और भारी पुलिस बल के साथ तितावी थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। जानकारी के अनुसार भौराकलां थाना क्षेत्र के गांव मौहम्मदपुर मार्डन निवासी 42 वर्षीय नरेश उर्फ लाला पुत्र रिसाल सिंह ने तितावी थाना क्षेत्र के गांव बुढीना कलों में सांझे में भट्टा लगाया हुआ है। वह प्रति दिन अपने गांव से बाईक पर सवार होकर भट्टे पर आता था और शाम को वापस अपने गांव लौट जाता था। नरेश उर्फ लाला ने अपने गांव मौहम्मदपुर मार्डन में सरकारी सस्ते गल्ले की डीलरशिप भी ली हुई थी। मंगलवार देर शाम लगभग सात बजे जब नरेश भट्टे पर अपने काम समाप्त कर बाईक पर सवार होकर वापस अपने गांव लौट रहा था, तो गांव मौहम्मदपुर मार्डन की तरफ जाने वाली सडक पर करीब दो सौ मीटर दूर पहुंचते ही उसे पहले से ही घात लगाये खडे बदमाशों ने घेर लिया और उस पर ताबडतोड फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली नरेश के सिर में लगी, जबकि दो गोलियां उसकी सीने में मारी गई। गोलियां लगने से नरेश उर्फ लाला की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलने पर तितावी पुलिस मौके पर पहुंची और भट्टा व्यवसायी नरेश उर्फ लाला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। बडी संख्या परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे।

Popular posts
पुरकाजी खाईखेड़ी रोड श्मशान घाट सौंदर्यकरण को लेकर विधायक प्रमोद उटवाल सख्त
Image
रविवार को शिवसेना कार्यालय लक्ष्मीनगर पर हिंदू हृदय सम्राट शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की सातवीं पुण्यतिथि मनाई गई।
Image
मुजफ्फरनगर मीरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम जमालपुर निवासी थाना मेरापुर अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली में गन्ना
सत्ता की मास्टर चाबी पर मायावती की निगाहें .... कहा- दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग व अल्पसंख्यक समाज को हकों से किया जा रहा वंचित
Image